उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र से पंजाब और स्थानीय पुलिस ने हत्या के मामले में 19 साल से फरार चल रहे आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2002 में रामसिंह का पूरा गांव निवासी पप्पू कुमार उर्फ अमली उर्फ राम आशीष विश्वकर्मा ने पंजाब के फतेहगढ़ साहेब जिला स्थित गोविन्द गढ़ क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी और तभी से वह फरार चल रहा था। इस मामले में वांछित हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पंजाब तथा स्थानीय पुलिस ने कई बार प्रयास किए लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर था।
उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने मामले की सूचना थानाध्यक्ष सरपतहा श्रीप्रकाश राय से झांसा की । जौनपुर पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए जुट गई । वांछित हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उपनिरीक्षक राम नारायण गिरी तथा पंजाब पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक बुद्ध सिंह व मोहन सिंह तथा हेड कान्स्टेबल मुकेश यादव व आरक्षी आशू कुमार के साथ हत्यारोपी पप्पू कुमार को आज गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हत्यारोपी को पंजाब ले जाने के लिए उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय भेज दिया है। अदालती कार्रवाई के बाद पंजाब पुलिस आरोपी को अपने साथ ले जायेगी।