भदोही जिले में सुरयावां थानाक्षेत्र के मधुपुर गांव में एक युवक ने साथियों संग मिलकर रविवार देर रात अपने पिता के हत्यारे की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि मधुपुर गाँव में दो साल पहले विजय शंकर गौतम की धारदार हथियार से राजेंद्र गौतम ने हत्या कर दी थी। तभी से विजय शंकर के बेटे रमेश गौतम ने पिता की हत्या का बदला लेने का एलान किया था।
पुलिस के अनुसार रविवार रात रमेश गौतम अपने दो अन्य साथियों संतोष और शिवम तिवारी के साथ मिलकर लाठी-डंडा और धारदार हथियार से लैस एक सुनसान जगह पर राजेंद्र गौतम (50) पर हमला कर दिया। राजेंद्र को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन वहां से प्रात: वाराणसी रेफर किया गया जहां पहुंचते ही राजेंद्र गौतम की मौत हो गई।
मात्र डेढ़ घंटे में किया अपहरण की घटना का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार
प्रयांक जैन ने बताया राजेंद्र गौतम के बेटे नरेंद्र गौतम की तहरीर पर रमेश ,संतोष और शिवम् के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और तीनों को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि गांव में दो साल से चल रही खूनी जंग से उत्पन्न भारी तनाव के चलते अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।