ललितपुर। जिले के बानपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने मामूली कहासुनी में अपनी भाभी की मवेशी को बांधने में उपयोग में आने वाली खूंटी घोंप कर हत्या (Murder) कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोहल्ला सानिया निवासी बंदना (26) गुरूवार सुबह अपने घर में अकेली थी। उसका पति समीपवर्ती बजाज पावर प्लांट में मजदूरी करने गया हुआ था और उसका ससुर जगन्नाथ अपनी पत्नी व परिजनों के साथ अपने खेत पर गया हुआ था कि तभी उसका देवर रामराजा उर्फ भज्जू (22) घर पर आया और अपनी भाभी से किसी बात पर कहासुनी हो गई।
उसने आक्रोशित होकर जमींन में गड़े हुए जानवरों को बांधने वाली नुकीली खूंटी को उखाड़ कर भाभी पर जानलेवा हमला कर दिया।
विवाहिता के शोर मचाने पर एकत्र हुये पडोसियों ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी। परिजनों ने घायल महिला को लहूलुहान हालत में जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या के आरोपी की तलाश की जा रही है।