फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत दो पक्षों के मध्य विवाद हुए विवाद में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या (Murder) कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है।
थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव नगला घाघऊ निवासी सूरज (35) की बुआ सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव भनुपुरा में रहती हैं। सूरज सोमवार को अपनी बुआ के घर आया था। बुआ के बेटे रघुपाल के विजेंद्र पर पांच हजार रुपये उधार थे, जिसे लेने रघुपाल विजेंद्र के पास खेत पर गया था। यहां रुपये को लेकर विवाद हुआ। उस वक्त ग्रामीणों ने झगड़ा शांत करा दिया था।
आरोप है कि देर रात विजेंद्र अपने साथियों के साथ रघुपाल के घर पहुंचा। फिर से झगड़ा करने लगा। इस बीच विजेंद्र के साथियों ने रघुपाल पर लाठी-डंडे व फावड़े से हमला कर दिया। इससे रघुपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। रघुपाल को बचाने पहुंचे भाई सूरज पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूरज की मौत के बाद आरोपी मौके से भाग गए।
बताया यह भी गया है कि रघुपाल पक्ष के किसी युवक ने विजेंद्र पक्ष की लड़की से 10 साल पूर्व प्रेम विवाह किया था। जिसको लेकर भी दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी सिरसागंज का कहना है कि नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।