नई दिल्ली। ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के सम्मान में आज देश में राजकीय शोक है । लाल किले और राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका दिया गया है।
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का निधन गुरुवार को हुआ था। इसके बाद सरकार ने एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की थी। ब्रिटेन में 10 दिन का राष्ट्रीय शोक है।
इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बयान जारी किया था कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का गुरुवार को निधन हो गया। उनके सम्मान में देशभर में 11 सितंबर को एक दिवसीय राजकीय शोक मनाया जाएगा।
72 के हुए RSS चीफ मोहन भागवत, पदाधिकारियों ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महारानी के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने कहा कि महारानी के निधन से आहत हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं।