बिहार के लखीसराय जिले में इंसानियत को शर्मासर कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां नाबालिग लड़की से रेप करने की कोशिश की। इस दौरान जब पीड़िता रोने लगी तो आरोपित ने उसे 50 रुपये देकर घर भेज दिया। इसके बाद नाराज किशोरी ने खुदकुशी कर ली। पीड़िता और उसकी बहन को छोड़कर माता-पिता रिश्तेदार के यहां श्राद्ध में शामिल होने गए थे।
आरोपित नाबालिग लड़की का पड़ोसी है। पूरा मामला जिले के चानन थाना क्षेत्र का है, जहां एक परिवार अपने किसी रिश्तेदार के यहां श्राद्ध में शामिल होने गए थे। इस दौरान उनके घर पर सिर्फ दोनों बेटियां ही मौजूद थी। घर में अकेली लड़की को देखकर पड़ोस के युवक ने धोखे से 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
बलरामपुर : पुलिस उपाधीक्षक का कोरोना से निधन, KGMU लखनऊ में थे भर्ती
इससे नाराज बच्ची ने घर में दुपट्टे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना बीते 29 सितंबर की है। मृतका की मां ने बताया कि 29 सितंबर को अपने रिश्तेदार के यहां से वापस आए तो बच्ची ने बताया कि राजा ने मुझे अपने घर में बुलाकर मेरे साथ जबरदस्ती की। जब हम रोने लगे तो राजा ने मुझे 50 रपये देकर चुप रहने को कहा।
लड़की ने अपनी मां से कहा कि मम्मी तुम जाओ और राजा को मारे, उसने मेरे साथ गलत किया है। इसके बाद जब पीड़िता की मां आरोपित के घर पहुंची तो आरोपित की मां ने कहा कि मैंने अपने बेटे को मारा है, आगे से ऐसा नहीं करेगा। इस दौरान पीड़िता ने दूसरे घर में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
NIA का खुलासा : आतंकियों के निशाने पर थे बीजेपी नेता और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
मृतका के पिता ने बताया कि हम लोग अपने रिश्तेदार के यहां श्राद्ध में शामिल होने गए थे। इस दौरान मेरी दोनों बेटियां ही घर में मौजूद थी। 29 सितंबर की मेरी बेटी को आरोपी युवक ने घर में बुलाकर गलत काम करने की कोशिश की, जिससे मेरी बेटी ने खुदकुशी कर ली।
आरोपी युवक तथा उसकी मां के खिलाफ चानन थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस मामले में लखीसराय एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि चानन थाना क्षेत्र में एक 15 साल की बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
परिजनों के द्वारा लगाए गए रेप के आरोप पर उन्होंने कहा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अगर उसके साथ रेप की पुष्टि होती है तो आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी की जान चली गई है, एफआईआर दर्ज है तो अरेस्टिंग तो होनी ही है।