Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश को मिला एक और IIM, जानें कब से शुरू होगा एडमिशन

IIM Mumbai

IIM Mumbai

MBA करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने एक और संस्थान को IIM का दर्जा दिया है. इसी के साथ देश में आईआईएम की संख्या 21 हो गई है. मुंबई के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग को IIM का दर्जा दिया गया है. यहां पढ़ रहे मौजूदा छात्रों को अब से आईआईएम की डिग्री मिलेगी. यहां अगले सत्र यानी 2024-26 बैच के लिए कैट के जरिए एमबीए में प्रवेश शुरू होगा.

इस संस्थान में मौजूदा समय में 1200 के करीब स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं. अगले वर्ष यह संख्या दोगुना करने के लक्ष्य पर संस्थान ने काम शुरू कर दिया है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, मुंबई पहले से भी प्रतिष्ठित संस्थानों की लिस्ट में शामिल हैं. एनआईआरएफ 2023 रैंकिंग में बिजनेस स्कूल श्रेणी में यह सातवें स्थान पर है.

संस्थान मुंबई में पवई इलाके में विहार झील के पास स्थित है. इसकी स्थापना साल 1963 में केंद्र सरकार ने की थी. भारत सरकार की पहल पर यूनाइटेड नेशन डेवेलपमेंट प्रोग्राम की सहायता से यह शुरू हुआ था. इसका उद्देश्य इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन के माध्यम से स्किल्ड प्रोफेशनल तैयार करना था, जिस पर यह संस्थान पूरी तरह खरा उतरा है. नए बदलाव के लिए केंद्र सरकार ने भारतीय प्रबंध संस्थान (संशोधन) विधेयक 2023 इसी मानसून सत्र में पेश किया, जिसे लोकसभा एवं राज्यसभा से मंजूरी भी मिल गई है.

IIM के बारे में कुछ बातें

देश में अभी कुल 20 IIM हैं.

सभी IIM में कुल 5195 हैं.

IIM, मुंबई 21 वां संस्थान होगा.

मौजूदा IIM सीटों में आईआईएम, मुंबई की सीट नहीं शामिल है.

Jadavpur University Ragging Case: छात्र का हुआ था यौन उत्पीड़न, सामने आया ये बड़ा सच

देश के सभी IIM संस्थानों में एडमिशन CAT परीक्षा के जरिए होता है.

इस बार कैट परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर 2023 को किया जाएगा.

कैट परीक्षा का पैटर्न

परीक्षा ऑनलाइन में अंग्रेजी भाषा में होगी. कुल 66 प्रश्न पूछे जाएंगे और समय दो घंटे का होगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू है. परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग को यूजी में 50 फीसदी और अन्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 45 फीसदी नंबरों के साथ पास होना चाहिए.

Exit mobile version