नई दिल्ली| टीवी शो ‘मेरे डैड की दल्हन’ एक्ट्रेस श्वेता तिवारी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। पति अभिनव कोहली ने उनपर एक नया आरोप लगाया है। अभिनव का कहना है कि थोड़ी देर पहले ही वह अपने बेटे रेयांश से मिले और अब एक्ट्रेस दरवाजा नहीं खोल रही हैं। इस बात का सबूत उन्होंने श्वेता के घर के बाहर से लाइव वीडियो कर फैन्स को दिया।
फ्रांस ने माली में एयर स्ट्राइक कर अल-कायदा के 50 आतंकियों को किया ढ़ेर
अभिनव कोहली सोमवार की शाम श्वेता तिवारी के घर बेटे रेयांश से मिलने पहुंचे। लाइव वीडियो में अभिनव को श्वेता के घर के बाहर देखा जा सकता है। वह लगातार घर की घंटी बजा रहे हैं और दरवाजा खटखटा रहे हैं। साथ ही बेटे को आवाज लगा रहे हैं, लेकिन कोई भी दरवाजा नहीं खोल रहा है। यह लाइव वीडियो अभिनव ने सोशल मीडिया पर अब पोस्ट किया है।
वीडियो में अभिनव बता रहे हैं कि कुछ देर पहले ही वह बेटे रेयांश से मिले हैं। अब वह दोबारा जब उनसे मिलने आए हैं तो कोई दरवाजा नहीं खोल रहा है। अभिनव कहते हैं, “श्वेता और बेटी पलक के साथ श्वेता की मम्मी और तीन नौकरानियां रहती हैं। कोई भी दरवाजा नहीं खोल रहा है। बेटा घर में है, लेकिन मुझे उससे मिलने नहीं दिया जा रहा है, यह टॉर्चर है।”
View this post on Instagram
इसके अलावा अभिनव ने एक और पोस्ट शेयर की थी जो कि उन्होंने अब डिलीट कर दी है। उस पोस्ट में अभिनव ने वे मैसेज शेयर किए थे, जिसमें वह अपने बेटे रेयांश से मिलने की बात लिखते हैं, लेकिन श्वेता न तो फोन उठाती हैं और न ही मैसेज का जवाब देती हैं। कैप्शन में अभिनव ने लिखा था, “मैंने श्वेता को फोन किया, मैसेज किए, लेकिन रिप्लाई नहीं आया। मेरे और बेटे रेयांश के साथ वह ये सब कर रही हैं।” इसके साथ ही अभिनव ने मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “टॉर्चर”।