पटना। बिहार की राजधानी पटना स्थित पारस हॉस्पिटल में भर्ती लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) का हाल जानने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) लालू का हाल जानने पहुंचे थे। उन्होंने कुछ तस्वीरें साझा की हैं और लालू के जल्द ठीक होने की कामना की। इससे पहले लालू प्रसाद यादव की बेटी ने भी उनकी तस्वीरें शेयर की थीं, जो काफी भावुक करने वाली थीं।
सीएम नीतीश (Nitish Kumar) ने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) से पटना स्थित पारस अस्पताल में मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। लालू प्रसाद यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना है। जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार ने घोषणा की लालू के इलाज में जो भी खर्च आएगा उसका वहन राज्य सरकार करेगी।
इससे पहले मंगलवार को PM नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव से फोन पर बात करके उनके पिता लालू यादव का हाल जाना था। खबर है कि एयर एम्बुलेंस से लालू यादव को दिल्ली लाया जाएगा।
लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने आज बुधवार को बताया कि अभी पिता की तबीयत स्थिर है। वह बोले कि उनकी (लालू) किडनी और हार्ट का इलाज शुरू से ही दिल्ली के AIIMS में चलता रहा है। वहां के डॉक्टरों को उनकी मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी है। इन्हें हम आगे के इलाज के लिए दिल्ली लेकर जाएंगे।
लालू यादव की हालत स्थिर, एयर एंबुलेंस से जाएंगे दिल्ली
तेजस्वी ने आगे कहा कि कल प्रधानमंत्री मोदी का फोन आया था। जब से लालू जी एडमिट हुए हैं तब से लगातार मुख्यमंत्री भी जानकारी ले रहे हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी से भी हमारी बात हुई है। सब यही दुआ कर रहे हैं कि जल्द से जल्द लालू जी ठीक हो जाए।
गिरने की वजह से लालू को हुआ था फ्रैक्चर
लालू रविवार को चोटिल हुए थे। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर वह सीढ़ियों से गिर गए थे। इससे उनके दाएं कंधे में फ्रैक्चर हो गया और कमर में भी चोट आई। रविवार को लालू एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करके वापस घर तो आ गए मगर सोमवार सुबह तड़के 3 बजे उनकी हालत गंभीर हुए और उन्हें आनन-फानन में पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया।