बिहार विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण खत्म हो चूका और जल्दी ही तीसरे चरण का मतदान होने वाला है। बिहार में एनडीए के दोनों घटक बीजेपी और जेडीयू एक दूसरे पर हमलावर है। हाल में अपनी एक सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार से बांग्लादेशी मुसलमानों को बाहर करने को कहा था जिसके जवाब में नीतीश ने कहा है दम है तो निकालकर दिखाओ।
CBSE ने दिया 7 नवंबर से सीटीईटी परीक्षा केंद्र बदलने का मौका
विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के लिए वोट मांगने गए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सभा को संबोधित करते हुए सीएए के विरोधियों के लिए कहा था कि जो लोग बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं। उन सब को बाहर फैंक दिया जाएगा। इसके जवाब में नीतीश कुमार ने किशनगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सबको साथ लेकर चलना ही हमारा धर्म है और यही हमारी संस्कृति है। वह कहत हैं कि हमारा तो कहना है कि सभी लोग आगे बढ़े और तरक्की करें।
Google Pay के लोगो में किया जा रहा बदलाव, जानिए कैसा दिखेगा नया लोगो
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ अपने भाषणों में नीतीश के काम का नाम तक नहीं ले रहे हैं। यही कारण है कि नीतीश भी योगी आदित्यनाथ पर हमलावर हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी एक दूसरे का नाम नहीं लिया है मगर माना जा रहा है कि नीतीश का यह जवाब योगी के बयान के खिलाफ आया है।