उत्तर प्रदेश शासन ने आज यानि 25 नवंबर 2023 को प्रदेश में ‘नो नॉन-वेज डे’ (No Non Veg Day) घोषित किया है. यानि कि 25 नवंबर (शनिवार) को प्रदेश भर में सभी मांस की दुकानें और बूचड़खाने बंद रहेंगे. दरअसल, 25 नवंबर को साधु टीएल वासवानी की जयंती है. इसके चलते प्रदेश सरकार ने यह फैसला किया है .
दरअसल, उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने ऑर्डर जारी किया है. विशेष सचिव ने यूपी के सभी मंडल आयुक्त, नगर आयुक्त और जिलाधिकारियों को जारी पत्र में कहा है कि महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, शिवरात्रि महापर्व और साधु टी एल वासवानी की जयंती पर प्रदेश भर में सभी मांस की दुकानें और बूचड़खाने बंद रखे जाएं.
मांस रहित दिवस (No Non Veg Day) किया गया घोषित
25 नवंबर को साधु टी एल वासवानी की जयंती है. इसके चलते प्रदेश भर में सभी मांस की दुकाने और बूचड़खाने बंद रखे जाने का आदेश दिया गया है. इसे मांस रहित दिवस घोषित किया गया है.
अन्य मौकों पर भी बंद रखी जाती हैं मांस की दुकानें
बता दें कि, कई मौकों पर मांस और शराब की दुकानें बंद रखी जाती हैं. महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, शिवरात्रि महापर्व पर भी मांस की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश दिया जाता है.
वहीं, कई मौकों पर शराब की दुकानें भी बंद रखी जाती हैं. वहीं, कावड़ यात्रा के दौरान भी यूपी सरकार ने खुले में चल रहीं मांस की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया था.