गाजियाबाद। गाजियाबाद के एक व्यक्ति से हैकरों के समूह ने 10 करोड़ रुपये की मांग की है और ऐसा नहीं करने पर उसकी अंतरंग तस्वीरें और परिवार के सदस्यों का निजी ब्योरा सार्वजनिक करने की धमकी दी है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वसुंधरा कॉलोनी के निवासी व्यक्ति का ई-मेल खाता हैक होने के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दी।
मुलायम सिंह यादव के करीबी का निधन, मुलाक़ात से पहले नहीं लेना पड़ता था समय
हैकरों ने धमकी दी है कि अगर रकम नहीं दी गई तो वे पीड़ित की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।