देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने दो हजार के नोट बंद करने के निर्णय को राष्ट्र हित से जुड़ा बताते हुए स्वागत किया। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि पैनिक होने की जरुरत नहीं है और ना ही कोई अफवाह फैलाएं। सरकार ने पर्याप्त समय दिया है।
मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आरबीआई का दो हजार के नोट बंद करने का निर्णय देश हित में है। पहले हुई नोटबंदी से कालेधन और तस्करियां रोकने के परिणाम अच्छा देखने को मिला है।
उन्होंने कहा कि समय-समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र के नेतृत्व में ऐतिहासिक निर्णय लिये गये हैं, जहां हम 11 वें नवंबर के अर्थव्यवस्था हुआ करते थे और आज पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था भारत है। भारत के अर्थव्यवस्था कठिन समय में रुकी नहीं। पड़ोसी देश पाकिस्तान का हाल देख लीजिए,किस तरह बेरोजगारी और भुखमरी बढ़ी है।
तो अब बन्द हो जायेगा दो हजार का नोट, 30 सितंबर तक बैंक में जमा करा सकेंगे
मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि प्रधानमंत्री कालेधन के व्यापार को जड़ से समाप्त करने की बात कही थी, यह कथन उनका साकार हो रहा हैं। आरबीआई का यह निर्णय प्रधानमंत्री के कालेधन समाप्त की दिशा में आगे बढ़ाने वाला है। किसी को पैनिक होने की जरुरत नहीं है। इस प्रकार के निर्णय राष्ट्र हित में है और सबको स्वागत करना चाहिए।