Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम ऑफिस के बाद अब यूपी सरकार का ट्विटर अकाउंट हैक, मचा हड़कंप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (CM Office) के आधिकारिक ट्विटर के बाद उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) का आधिकारिक ट्विटर (Twitter) हैंडल हैक (Hack) कर लिया गया है।

अकाउंट से थोड़ी देर के भीतर ही 30 से ज्यादा फर्जी ट्वीट किए गए। ट्विटर अकाउंट की डीपी भी बदलकर हैकर्स ने किसी कार्टून का लगा दिया था। साथ ही एक के बाद एक कई सारे ट्वीट्स और रिट्वीट्स भी किए गए हैं। सीएम ऑफिस के बाद अब यूपी सरकार के ट्विटर अकाउंट (@UPGovt) के हैक होने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। हालांकि, अकाउंट को तुरंत रिस्टोर भी कर लिया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अलावा उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के फैक्ट चेक इंफो @InfoUPFactCheck ट्विटर हैंडल को भी हैक कर लिया गया है। इस पर भी @UPGovt की ही तरह कई लोगों को टैग करके ट्वीट किए जा रहे हैं। हालांकि हैकर ने अभी तक कोई मैसेज पोस्ट नहीं है। वह केवल लोगों को टैग करते जा रहा है।

हैक हुआ था CM दफ्तर का ट्विटर भी

इससे पहले हैकर ने मुख्यमंत्री कार्यालय (CM OFFICE), देश के मौसम विभाग (IMD) और यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) के ट्विटर हैंडल को हैक कर लिया था। शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट हैक किया गया था। हैकर्स ने UP CMO के आधिकारिक हैंडल से कई ट्वीट किए थे।

सीएम योगी के ऑफिस का ट्विटर हैंडल हैक, हैकर ने बदल दी डीपी

यूपी सीएम ऑफिस के ट्विटर हैंडल से हैकर ने लिखा था-  ‘How to turn your BAYC/MAYC animated on Twitter’ का टूटोरियल पोस्ट किया था और प्रोफाइल फोटो भी चेंज कर दिया था। हैकर्स से जो प्रोफाइल फोटो लगाई थी, वह Bored Ape Yacht Club NFT जैसी थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट हैक होने के 30 मिनट बाद रिकवर कर लिया गया था।

सीएम योगी के बाद अब IMD का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक

इसके अलावा मौसम विज्ञान विभाग यानि IMD का ट्विटर अकाउंट भी 9 अप्रैल को हैक हुआ था। ट्विटर अकाउंट को हैक करते हुए हैकर्स ने लिखा था, ‘, ‘Beanz ऑफिशियल कलेक्शन लाइव होने के जश्न में हम दो घंटे के लिए सभी एक्टिव NFT ट्रेडर्स के लिए एयरड्रॉप ओपन कर रहे हैं।’ यानी यह मामला भी NFT से जुड़ा हुआ था। इसी तरह UGC का ट्विटर हैंडल भी हैक कर लिया गया था।

Exit mobile version