उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के सोनहा क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी राहुल कुमार निवासी ढाका विलेज ज़ी टीवी नगर नार्थ वेस्ट दिल्ली को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 4 हजार 4 सौ 30 रुपया नगद तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
गिरफ्तार बदमाश कॉल करके भोले भाले लोगों को बीमा का पैसा वापस कराने तथा फर्जी फर्म बनाकर खाता खुलवाने के नाम पर कॉल करके लोगों को बेवकूफ बनाकर उनसे ठगी करता था। इसके द्वारा करोड़ों रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई है।