शामली में रविवार दोपहर हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताला में भर्ती कराया। वहीं हादसे से यातायात प्रभावित हुआ जिसके बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त कारों को जेसीबी की मदद से मार्ग से हटवाया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार थाना बाबरी क्षेत्र में गांव करौंदा हाथी के पास दो कारों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दुर्घटना में दो युवतियों सहित पांच लोग घायल हुए हैं।
बैट्री फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घायलों को सीएचसी शामली में भर्ती कराया है। हादसे में जान गंवाने वाले मनीराम पानीपत के रहने वाला थे। वह परिवार के साथ मुजफ्फरनगर जा रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।