बागपत। खेकड़ा थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे स्थित रेलवे ओवर ब्रिज खेकड़ा के पास चलती बोलेरो गाड़ी का अचानक टायर फट गया। बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटकर किनारे खड़े ट्रक से टकरा (Collision) गई। हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल बागपत में भर्ती कराया।
राजस्थान निवासी भीम सिंह ने बताया कि वह परिवार के साथ बोलेरो गाड़ी में सवार होकर गढ़मुक्तेश्वर में गंगा नदी में पिता की अस्थियां विसर्जन कर वापस घर लौट रहे थे। जब वह रेलवे ओवर ब्रिज खेकड़ा के पास पहुंचे, तो गाड़ी का टायर फट गया।
गाड़ी अनियंत्रित होकर किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बोलेरो में सवार महिला परमेश्वरी, राकेश, दीपांशु और भीम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जबिक वृद्ध महिला कस्तूरी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और घायलों को जिला अस्पताल बागपत में भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया।
महिला परमेश्वरी की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। खेकड़ा कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत हुई है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।