बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे बुधवार को हर्रैया थाना क्षेत्र के महूघाट-अमारी मार्ग पर भदासी गांव के समीप मोटर साइकिल व साइकिल की आमने सामने भिड़ंत (Road Accident) मे एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये ।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि हर्रैया थाना क्षेत्र के उमरिया गांव निवासी सदलू गौड़ (56) तथा उनकी पत्नी विद्यावती साइकिल से बाजार जा रहे थे तभी उनकी सामने आ रही अनियंत्रित मोटर साइकिल से आमने-सामने टक्कर हो गयी ।
इस दुर्घटना में सदलू गौड़,विद्यावती तथा मोटर साइकिल सवार राजकुमार गम्भीर रूप से घायल हो गये। तीनों को इलाज के लिए चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान सदलू गौड़ की मौत हो गयी, दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है।