भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में मोबाइल कंपनियों में इन दिनों होड़ सी मची हुई है। हर महीने लगभग 20 से 25 नए स्मार्टफोन लॉन्च हो ही जाते हैं। वहीं अब ओप्पो ने भारत में सबसे सस्ता फोन Oppo A53s को लॉन्च कर दिया है। इस बजट मोबाइल की टक्कर रियलमी 8, ओप्पो ए74 और रियलमी 30 प्रो से होगी। Oppo A53s फोन दो वेरिएंट 6GB/8GB रैम और 128 स्टोरेज के साथ आता है। इसके 6 जीबी फोन को 14,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। जबकि 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के लिए 16,990 रुपए चुकाने होंगे।
ASUS ने स्प्ष्ट किया ZenFone 8 सीरीज में नहीं होगा फ्लिप कैमरा
Oppo A53s के स्पेसिफिकेशन्स
Oppo A53s स्मार्टफोन में 6.52 इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है। जो कि वाटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले है। मोबाइट में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 700 चिपसेट का प्रोसेसर है। Oppo A53s 5G स्मार्टफोन के बैक में 13 एमपी मेन कैमरा, 2 एमपी डेप्थ सेंसर और 2 एमपी मैक्रो लेंस कैमरा दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में नाइट मोड, पोर्ट्रट मोड, ब्यूटी मोड, स्लो मोशन जैसे फीचर्स भी हैं।
आयुष्मान के बाद ‘दिया मिर्जा’ और ‘शिल्पा शेट्टी’ ने भी बढ़ाया मदद का हाथ
बैटरी पावर और कलर
Oppo A53s स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन दो कलर crystal blue और Ink Black हैं। स्मार्टफोन एंड्राइड 11 पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, ड्यूल सिम, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और टाइप सी पोर्ट मिलेगा। ओप्पो के इस फोन में लॉक के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिट स्कैनर दिया है। ओप्पो के नए स्मार्टफोन को अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। फोन की पहली ब्रिकी 2 मई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। एचडीएफसी बैंक के कार्ड से खरीदने पर 1250 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। वहीं फोन में ईएमआई ऑप्शन भी होगा। एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से मोबाइल पर 5 फीसद कैशबैक का लाभ मिलेगा।