अहमदाबाद। गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में स्थित साबरमती आश्रम में एक कार्यक्रम के दौरान गर्मी की वजह से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ( P Chidambaram) अचानक बेहोश हो गए। आश्रम में उस समय बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
साबरमती आश्रम से पी चिदंबरम ( P Chidambaram) को एंबुलेंस में बैठाने का वीडियो भी सामने आया है। सामचार एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो जारी किया है। वीडियो में दिख रहा है कि चिदंबरम को कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें उठाकर एंबुलेंस में बैठाने के लिए लेकर जा रहे हैं।
तमिलनाडु के शिवगंगा से लोकसभा सांसद कार्ति चिदंबरम ने एक्स पर अपने पिता पी चिदंबरम के स्वास्थ्य के बारे में पोस्ट किया है। कार्ति चिदंबरम ने लिखा, ‘गर्मी और डिहाइड्रेशन के कारण पी चिदंबरम को प्रीसिनकोप का अनुभव हुआ। जिसके बाद उन्हें जाइडस अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर फिलहाल उनके स्वास्थ्य मापदंडों की समीक्षा कर रहे हैं जो कि फिलहाल सामान्य है’।
कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) और पार्टी के 84वें अधिवेशन में शामिल होने के लिए आज (मंगलवार) को ही पी चिदंबरम अहमदाबाद पहुंचे थे। यह अधिवेशन 64 सालों बाद गुजरात में आयोजित किया जा रहा है।