जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मडियाहू कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर बाईपास पर आज सड़क हादसे (Road Accident) में साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार जिले में रामपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी नूर मोहम्मद नाई (65) साइकिल से गोपालापुर बाजार से मडियाहू में कैंची और छुरा में धार लगवाने आया था। जब वह धार लगवा कर वापस घर जा रहा था, जैसे ही वह शिवपुर बाईपास पर पहुंचा एक तेज रफ्तार टैंकर की चपेट नूर मोहम्मद आ गया। टैंकर का अगला पहिया उसके सिर पर चढ़ते हुए निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना को देखकर आसपास के लोगों ने जब शोर मचाया तो टैंकर चालक और खलासी टैंकर छोड़कर भागने लगे, क्षेत्रीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। मडियाहू कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में ले लिया और आरोपी टैंकर चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई में जुटी गयी है।