Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाकिस्तान : सिख लड़की का अपहरण कर जबरन शादी और धर्म परिवर्तन का आरोप

जबरन धर्म परिवर्तन

जबरन धर्म परिवर्तन

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हिंदुओं और सिख समुदाय पर अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब पाकिस्तान के ननकाना साहिब में एक और सिख लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक सिख नाबालिग लड़की का पहले अपहरण किया फिर जबरन धर्म परिवर्तन के बाद निकाह करवा दिया गया। हसन अब्दाल के गुरुद्वारा पंजा साहिब के ग्रंथी प्रीतम सिंह ने उनकी बेटी के जबरन इस्लाम कबूल कराए जाने का की बात जाहिर की है।

सूत्रों के मिली खबर के मुताबिक प्रीतम सिंह की बेटी हसन अब्दाल इलाके से पिछले काफी दिनों से गायब है। बता दें कि करीब एक साल पहले भी पाकिस्तान के ननकाना साहिब में ही सिख लड़की जगजीत कौर उर्फ आयशा बीबी के कथित अपहरण कर जबरन धर्म परिवर्तन करवाकर निकाह करवाने का मामला सामने आया था।

Viral VIDEO : पीएम मोदी के जन्मदिन जश्न में बम की तरह फटा गुब्बारा, कई कार्यकर्ता घायल

शुक्रवार को प्रीतम सिंह ने मीडिया और कुछ सिख निकायों को भेजे गए एक परेशानी भरे संदेश में पंथ को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में वह गुरुद्वारा डेरा साहिब लाहौर में हैं। उन्होंने कहा कि वह बहुत ही चिंतित और परेशान हैं क्योंकि उनकी बेटियों का धर्म खतरे में है, उनकी बेटी इस समय निर्दयी लोगों के पास कैद है।

80 साल की बुजुर्ग से घर में घुसकर दुष्कर्म, हैवान ने कहा- तुम बिलकुल मेरी नानी जैसी…

बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय इस लड़की का अपहरण 15 दिन पहले दो मुस्लिम युवकों ने किया। इसके बाद लड़की के बारे में परिवार के पास कोई जानकारी नहीं है। परिवार आशंका जता रहा है कि जगजीत कौर की तरह उनकी बेटी का जबरन धर्म परिवर्तन करवाकर निकाह करवा दिया गया है।इस घटना की पुष्टि करते हुए पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ता राधेश सिंह टोनी ने कहा कि जबरन धर्मांतरण पाकिस्तान में नियमित मुद्दा बन चुका है। सरकार को लड़की को ढूंढने और उसकी और उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

हालांकि जब पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष सतवंत सिंह से संपर्क किया गया तो उन्हें इस घटना की जानकारी होने से इनकार कर दिया। पाकिस्तान के एक प्रमुख सिख नेता ने कहा कि एक ग्रंथी की बेटी के अपहरण के बारे में मात्र कुछ अफवाहें हैं।

इस मामले को लेकर दिल्ली के पूर्व विधायक और सिख नेता मनजीत सिंह सिरसा ने विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव जेपी सिंह से मुलाकात की। इस मामले को लेकर मुलाकात के दौरान उनके द्वारा गुजारिश की गई है कि पीडि़त परिवार को न्याय दिलाया जाए।

Exit mobile version