नई दिल्ली। रक्षाबंधन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान से उनकी बहन कमर मोहसिन शेख ने राखी भेजी है। मूल रूप से कराची की रहने वाली कमर 24 साल से मोदी को राखी बांधती आ रही हैं लेकिन इस बार महामारी के कारण वह ऐसा नहीं कर पाएंगी।
पंजाब मेें अनलॉक 3.0 में जिम-याेग केंद्र खुलेंगे 5 अगस्त से, होटल-रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक Open
राखी के अलावा कमर मोहसिन शेख ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए एक कवितानुमा पत्र भी भेजा है, जिसमें वो लिखती हैं कि कोरोना के दौरान वो सबसे पहले अपने भाई की सलामती की दुआ मांगती हैं। हमें बुरा नहीं मानना चाहिए। अगर संभव होता तो वह (मोदी) मुझे जरूर बुलाते। मैंने कुरियर से राखी के साथ एक खत भी भेजा है। मैं उनकी लंबी उम्र की दुआ करती हूं।
सुशांत की मौत में नया टर्न, रिया चक्रवर्ती लापता, लुकआउट नोटिस जारी कर सकती बिहार पुलिस
कमर ने कहा कि वह इस तरह ही काम करते रहें और मैं अल्लाह से उनके अच्छे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करती हूं। कमर ने बताया कि उनकी दो और बहनें भी पीएम मोदी को राखी बांधना चाहती थी। उन्होंने बताया कि उनके पति और उनका बेटा भी प्रधानमंत्री मोदी से बेहद प्यार करते हैं। कमर मोहसिन शेख ने प्रधानमंत्री मोदी के तीन तलाक के फैसलों का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि कुरान और इस्लाम में तीन तलाक जैसा कोई प्रावधान ही नहीं है।