भारतीय ज्योतिष शास्त्र में हस्तरेखा (Palmistry) रेखा ज्योतिष को भी विशेष महत्व दिया गया है। हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार, जातक की हथेलियों पर रेखाओं का निर्माण कर्म के आधार पर होता है और ऐसे में यह माना जाता है कि व्यक्ति जैसा कर्म करेगा, वैसा ही कर्म फल उसकी हथेलियों में भी देखा जा सकता है। हस्तरेखा (Palmistry) ज्योतिष के जानकार आशीष उपमन्यु के मुताबिक, जीवन में यदि राजयोग बनता है तो इसके संकेत भी हथेली में इन चिन्हों के जरिए पता किए जा सकते हैं।
मणिबंध रेखा
जिन जातकों की हथेली में मणिबंध से शनि रेखा मध्यमा उंगली तक जाती है और अनामिका उंगली के नीचे पुण्य रेखा होती है तो ऐसे लोगों के भाग्य में राजयोग रहता है। ज्योतिष मान्यता है कि ऐसे व्यक्ति अपार धन-संपदा के मालिक होते हैं और इन लोगों पर शनिदेव की कृपा बनी रहती है। इन संकेतों से पता चलता है कि जीवन में ज्यादा मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
हथेली में ये 5 निशान
यदि जातक की हथेली के बीच वाले हिस्से पर बाण, रथ, वक्र, कमल और ध्वजा के चिन्ह दिखाई देते हैं तो भी जीवन में राजयोग की प्राप्ति होती है। ऐसे लोग जीवन में सुखी रहते हैं। जीवन में कभी भी धन की तंगी का कभी सामना नहीं करना पड़ता है। देवी लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है और आर्थिक लाभ होता है।
अंगूठे पर देखें ये निशान
यदि जातक के अंगूठे पर मछली, वीणा या सरोवर के निशान होते हैं तो ऐसे लोग भी राज सुख प्राप्त करते हैं। ये जातक बहुत ही भाग्यशाली होते हैं। व्यापार में खूब लाभ होता है और धन-दौलत में वृद्धि के योग बनते हैं। समाज व सरकार में सम्मानित स्थान पाते हैं। जातक को करियर में खूब सफलता मिलती है।