चित्रकूट। समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को चित्रकूट (Chitrakoot) में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चित्रकूट जनपद की सभी सीटें सपा गठबंधन को मिलने जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि चित्रकूट के लोग वोट (Vote) डालकर भाजपा (BJP) को कूटने का काम करेंगे। भाजपा के लोग कहते हैं गर्मी निकाल देंगे। जबसे प्रथम दूसरे चरण का वोट पड़ा है इनके नेता कार्यकर्ता ठण्डे पड़ गये हैं।
गर्मी निकालने वाले बाबा की जनता निकालेगी भाप : अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार व महंगाई दुगनी हुई। किसानों को खाद नहीं मिली। यह वही भाजपा के नेता हैं जो कहते थे कि हवाई चप्प्ल पहनने वाला हवाई जहाज से चलेगा। सोचिए डीजल और पेट्रोल की कीमत कहां पहुंच गयी। यह अगर सरकार में दुबारा आ गये तो पेट्रोल आपको 200 रूपये में खरीदना पड़ेगा। इनके लोग गरीबों की जेब से पैसा निकालकर अमीरों की तिजोरी भर रहे हैं। नौजवान साथियों को भरोसा दिलाया था कि नौकरी देंगे।
डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार और महंगाई दोगुना हो गया : अखिलेश यादव
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने शिक्षामित्रों को धोखा दिया है। आज सरकार में 11 लाख पद खाली हैं। सबसे ज्यादा नौकरियां खाली हैं तो शिक्षा विभाग में। जब से कोरोना की बीमारी आई बच्चों की पढ़ाई चौपट हो गयी। बच्चों के पढ़ाई के लिए ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्त करेंगे। भाजपा के लोग कोरोना के समय स्कूल बंद कर दिये और शराब की दुकान खोल दी।
हर चरण के चुनाव के साथ शून्य की ओर बढ़ रही भाजपा : अखिलेश यादव
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा किसानों को खेतों को बचाने के लिए तार लगाने पड़ रहे हैं। इतनी तकलीफ परेशानी किसी सरकार ने जनता को नहीं दी।