लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केशव प्रसाद मौर्य को फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली फिलहाल उप मुख्यमंत्री स्वस्थ और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। यह जानकारी खुद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर बताया और कहा की हमें अपने सर्वोच्च ऐसे प्रधानमंत्री पर गर्व है।
आज प्रातः भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी ने फोन पर इतना अधिक व्यस्त रहने के बाद भी मेरे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और स्वास्थ्य संबंधी जरूरी निर्देश दिए।
हमें अपने सर्वोच्च नेता आदरणीय प्रधानमंत्री जी पर गर्व है। #ModiJiPochhaHaal (1/2) pic.twitter.com/NYFORq1lOk— Keshav Prasad Maurya (मोदी का परिवार) (@kpmaurya1) October 5, 2020
2 अक्टूबर को केशव प्रसाद ने खुद ही अपने ट्विटर पर ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था।
कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने कोविड-19 टेस्ट करवाया जिसमें आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाएं एवं कोविड नियमों का पालन करें।