उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच अक्टूबर को लखनऊ के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने श्री माेदी के दौरे की तैयारियों की शनिवार को समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। श्री मोदी गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में नगर विकास विभाग के तीन दिवसीस अर्बन कान्क्लेव का उदघाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने शनिवार को ट्वीट कर कहा “ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत आज लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियां समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।”
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कार्यक्रम में नगरीय विकास से संबंधित 75 नई तकनीक पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस कार्यक्रम में देश भर के नगर विकास विभाग से जुड़े अधिकारी व विशेषज्ञ भाग लेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री सितम्बर में दो बार उत्तर प्रदेश का दौरा कर चुके है।