अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी पांच अगस्त को श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का भव्य मंदिर निर्माण के लिये भूमि पूजन करने के लिये अयोध्या आ रहे हैं। इसको लेकर अयोध्या के संत, धर्माचार्य तथा हिन्दू जनमानस में खुशी की लहर है।
तोताद्रिमठ के जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी अनंताचार्य महाराज ने सोमवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन सभी के लिए खुशखबरी है। वे रामजन्मभूमि की आधारशिला रखने आ रहे हैं। इससे संत-धर्माचार्यों में खुशी है। अयोध्या राममंदिर से लोगों को शिक्षा मिलेगी। पूरे विश्व को यही से मानवता का संदेश मिलता रहा है। इसलिए प्रधानमंत्री का आना बेहद अहम है। उनके हाथों से राममंदिर का भूमिपूजन किया जायेगा। जो निश्चित रूप से अविस्मरणीय और ऐतिहासिक पल होगा।
राम मंदिर : पीएम मोदी द्वारा भूमि पूजन में रखी जाएगी 40 किलो चांदी की ईंट
तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने कहा कि श्री मोदी के हाथों राममंदिर का भूमिपूजन होने जा रहा है। इसको लेकर देशवासियों में बहुत ही खुशी है। जिस राममंदिर की लोगों को उम्मीदें थी, जिसकी लोग परिकल्पना और सपना देख रहे थे। वैसा ही भव्यतम राममंदिर बनने जा रहा है। मंदिर में यदि जो कुछ भी कमी होगी तो वह मोदी के शिलान्यास बाद दूर हो जायेगी। राममंदिर वास्तव में भव्यतम और अद्वितीय बनेगा। जो विश्व में सर्वाधिक सुंदर होगा। विश्व के कोने-कोने से लोग यहां दर्शन करने आयेंगे। जो नफरत की दुनिया से ऊपर उठकर रामराज्य में प्रवेश करेंगे।
श्रीरामहर्षण आदि मैथिल संख्यपीठ, मीरापुर के संस्थापक महंत अवधकिशोर दास ने कहाकि रामजन्मभूमि के लिए एक लम्बे समय तक हिंदूसमाज ने त्रासदी का दंड भोगा। अब वह दिन देखने को मिलने वाला है, जिसकी हम लोगों ने शताब्दियों से कामना की थी। यह संतों की साधना, पुण्य और दीर्घकालिक तपस्या का ही फल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन अत्यंत हर्ष का विषय है। इसमें कोई दो मत नही है उनके अथक परिश्रम व अध्यवसाय के द्वारा ही अयोध्यावासियों को यह दिन देखने को मिलने वाला है। हम सब बड़ी उत्सुकता से उस दिन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जिस दिन राममंदिर की नींव का पहला पत्थर श्री मोदी के हाथों रखा जायेगा।
पीएम मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में कर सकते हैं राम मंदिर का भूमि पूजन
सीताकांत सदन गोलघाट के महंत रामानुज शरण ने कहाकि अब वह समय आ गया है, जिसकी सैंकड़ो वर्षों से हिन्दूजनमानस को प्रतीक्षा थी। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में जय श्री राम के नारे के साथ अपना कार्य प्रारम्भ किया था। उसी समय संतों व हिन्दूजनमानस में आशा की किरण जगी गई थी कि जब राममंदिर का निर्माण प्रारम्भ होगा तब मोदी रामलला का दर्शन करने अयोध्या अवश्य आयेंगे। ऐसे में वह दिन अब आ ही गया। इसको लेकर संत-महंतों व हिन्दूजनमानस में उल्लास है। हम लोगों का सौभाग्य होगा कि अपनी आंखो के सामने राममंदिर का निर्माण देख पायेंगे।
श्रीरामाश्रम रामकोट के उत्तराधिकारी महंत जयराम दास ने कहाकि मैं और पूरा संत समाज रामजन्मभूमि के भूमिपूजन को लेकर गदगद हूं। वह भी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधारशिला रखने आ रहे हैं। इससे हमारा जोश और उत्साह दुगुना हो गया है। प्रधानमंत्री के अयोध्या आने की जानकारी के बारे में जाना। तो हमने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।