उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दहेज उत्पीड़न के मामले में वायुसेना के जवान को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र में पुलिस ने दहेज उत्पीडऩ का मामला 2019 में दर्ज किया था जिसमें पत्नी ने आरोप लगाया था कि उसका पति कार खरीदने के लिए आठ लाख की मांग कर रहा था। पुलिस ने जवान को गिरफ्तार कर लिया है।
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घर में घुसी, चपेट में आने से शिक्षिका की दर्दनाक मौत
उन्होने बताया कि मोहल्ला इंद्रानगर निवासी राजेंद्र ने अपनी बेटी डिंपी की शादी दिसंबर 2017 में हरियाणा के जिला झज्जर के थाना बहादुरगढ़ में मोहल्ला वेदांत नगर के अभिषेक से की थी। अभिषेक एयरफोर्स में जवान है और वर्तमान में उसकी तैनाती जैसलमेर में है। डिंपी ने 22 सितंबर 2019 को कोतवाली देहात बुलंदशहर में पति अभिषेक, सास शारदा देवी तथा जेठ कृष्ण कुमार के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ तथा जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।