उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने आज तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 241 ग्राम स्मैक और नेपाली व भारतीय मुद्रा बरामद की। बरामद स्मैक की कीमत अंतराष्ट्रीय स्तर पर दो करोड़ 45 लाख रूपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने शुक्रवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर रुपईडीहा के थानाध्यक्ष अभय सिंह पुलिस व एसएसबी के जवानों के साथ गश्त कर रहे थे।
उसी दौरान रूपईडीहा-नेपालगंज मार्ग पर स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास तीन संदिग्ध लोग आते दिखाई पड़े। पुलिस ने तीनों को रूकने का इशारा किया लेकिन वे रुकने के बजाय भागने लगे। इस पर टीम ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान उनके पास से 241 ग्राम स्मैक, 69050 नेपाली और 5550 भारीय रुपए , तीन मोबाइल बरामद किए गये। गिरफ्तार आरोपियों में जुनेद उर्फ मंज व सेबू निवासीगण घासीयारन मोहल्ला ओर रनबीर सोनी निवासी कोहलपुर जिला बाके नेपाल शामिल है। उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।