नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक टीम गुरुवार को मुंबई पहुंची। एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआइ को सौंपने का निर्देश दिया था। सीबीआई की टीम अहम दस्तावेजों को इकट्ठा करेगी और मामले की जांच से जुड़े मुंबई पुलिस के अधिकारियों से भी मुलाकात करेगी।
एक चीज के खोने के बाद मनुष्य का किसी भी क्षेत्र में जीतना है असंभव
इस बीच, बीएमसी ने कहा है कि सुशांत मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची सीबीआइ टीम को क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने जांच अधिकारियों को क्वारंटाइन के नियमों से छूट दिए जाने का अनुरोध किया था। इसलिए उन्हें इससे छूट दी जा रही है।
A team of Central Bureau of Investigation (CBI) arrived in Mumbai yesterday to investigate #SushantSinghRajput case. Visuals from outside CBI office. pic.twitter.com/6wnvpisK2z
— ANI (@ANI) August 21, 2020
भाजपा विधायक जन्मेय सिंह के निधन पर CM योगी ने कहा- जनता ने सच्चा हितैषी खो दिया
इससे पहले मुंबई के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने सुशांत मामले को लेकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के साथ एक बैठक में भाग लिया। देशमुख ने बुधवार को कहा था कि महाराष्ट्र सरकार इस मामले में सीबीआइ को हर तरह की मदद उपलब्ध कराएगी।