फिरोजाबाद थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम की रविवार की रात्रि गौकशों से मुठभेड़ हो गयी। पुलिस ने तीन गौकशों सहित आठ अभियुक्तों को असलाह, छुरी, वाहनों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर सभी को जेल भेजा है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डाॅ अखिलेश नारायण ने बताया कि थाना शिकोहाबाद प्रभारी प्रमोद कुमार मलिक पुलिस टीम के साथ रविवार की रात्रि में क्षेत्र में गस्त पर थे, तभी उन्होंने मुठभेड़ में 03 अभियुक्तों पन्ना लाल पुत्र स्व0 सुनहरी लाल निवासी ग्राम नौशहरा थाना शिकोहाबाद, इमरान पुत्र इनाम निवासी कस्बा खतौली शराफत कालौनी थाना खतौली जिला मुजफ्फर नगर, रहीश पुत्र अनीश निवासी ग्राम सम्भल हेरा थाना मीरापुर जिला मुजफ्फर नगर व 05 अन्य अभियुक्त रहीश पुत्र शान मोहम्मद निवासी कस्बा मोहल्ला बाबर पुर अजीतमल थाना अजीतमल जिला औरय्या, सतेन्द्र सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी अहेरीपुर थाना बकेबर जिला इटावा, शंकर पुत्र किशन निवासी मन्डारा केवल नगर थाना आन्नदपुरा कोटा राजस्थान, असलम पुत्र स्व0 हनीफ निवासी डाक बंगला थाना रसूलपुर व मुलायम सिंह पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम नौशहरा थाना शिकोहाबाद को गिरफ्तार किया है।
जिनके कब्जे से 02 तमंचा, कारतूस, एक ट्रक 12 चक्का, एक बुलैरो गाड़ी, एक वैगनआर गाड़ी, 03 अदद छुरी, 100 मीटर रस्सा, 05 नम्बर प्लेट विभिन्न नम्बर की बरामद की है। इन सभी के खिलाफ कार्यवाही कर इन्हें जेल भेजा गया है। इनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।