किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ब्लड बैंक में भारी संख्या में पुलिस मित्र रक्तदान करेंगे। लखनऊ में पुलिस मित्रों की तरफ से विश्व रक्तदाता दिवस की पूर्व दिवस पर यह आयोजन पहली बार होने जा रहा है।
विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून को मनाया जाता रहा है और इससे एक दिन पूर्व 13 जून को सुबह 10 बजे से दो बजे तक पुलिस मित्रों की तरफ से रक्तदान किया जाएगा। पुलिस मित्र अपने रक्त को दान कर लोगों की जिंदगी बचाने का संकल्प लेंगे।
इस आयोजन के लिए एसआई जितेंद्र सिंह, कुलदीप तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता अनुष्का, नवनीत शुक्ला सूची तैयार कर पुलिस मित्रों को सूचनाएं दे रहे है। इसमें से कुछ पुलिस मित्र रक्तदान के साथ ही देहदान का भी फॉर्म भर सकते हैं।
केजीएमयू प्रशासन की मानें तो प्रतिवर्ष विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान करने वाले समूहों को आमंत्रित किया जाता है। यह पहली बार होगा कि पुलिस मित्र एक साथ इतनी बड़ी संख्या में रक्तदान करेंगे।