लिविंगस्टन काउंटी। 104 साल की एक बुजुर्ग महिला को हथकड़ी लगाकर जेल में ठेल दिया गया! महिला ने न तो कोई गुनाह किया था, और न ही कोर्ट की ओर से उसे किसी अपराध के लिए सजा सुनाई गई थी। फिर ऐसी क्या बात हो गई कि पुलिसवालों ने एक बुजुर्ग महिला के साथ इस तरह का व्यवहार किया। सोशल मीडिया पर यह अनोखी घटना खूब छाई हुई है। हालांकि, जैसा आप सोच रहे हैं वैसा कुछ भी नहीं है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है ये माजरा?
दरअसल, अमेरिकी राज्य मिशिगन के लिविंगस्टन काउंटी में एवॉन नर्सिंग होम की 104 वर्षीय लोरेटा (Loretta) ने पुलिस के सामने इच्छा जताई थी कि उनका बर्थडे जेल में सेलिब्रेट किया जाए। हालांकि, जब बुजुर्ग महिला से इसकी वजह पूछी गई तो उनका जवाब भी कुछ कम अजीब नहीं था।
लोरेटा (Loretta) का कहना था कि उन्होंने अपनी लाइफ में कभी जेल नहीं देखी। इसलिए वह उसे अनुभव करना चाहती हैं। लिविंगस्टन काउंटी पुलिस पहले तो यह सुनकर चौंक गई, फिर उनकी ये अनोखी इच्छा भी पूरी की। काउंटी पुलिस डिपार्टमेंट ने अपने फेसबुक पेज पर इस अनोखे मामले की जानकारी देते हुए लोरेटा की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं। पुलिस डिपार्टमेंट ने लिखा- उन्होंने हमारे जेल में बढ़िया समय गुजारा। हमें इस बात की बेहद खुशी है कि हम उनकी बर्थडे विश पूरी कर पाए।
‘कभी नहीं देखी जेल, प्लीज ले चलो’
पोस्ट के अनुसार, लोरेटा (Loretta) ने जेल परिसर की यात्रा का खूब आनंद लिया। फिंगरप्रिंट दिए। उनकी मगशॉट भी ली गई। यही नहीं, लोरेटा की पर उन्हें हथकड़ी लगाकर एक सेल में बंद तक कर दिया गया। अपनी अनोखी ट्रिप के दौरान उन्होंने जेल की मॉनिटरिंग सिस्टम का मुआयना किया और वहां की प्रक्रियाओं को समझा।
इस मौके पर जेल में ही केक कटिंग सेरेमनी और कॉफी पार्टी रखी गई, जिसमें लोरेटा सहित जेल के स्टाफ ने खूब एन्जॉय किया। जेल का यह अनोखा दौरा बुजुर्ग महिला के जन्मदिन यानि 8 फरवरी के दो दिन बाद कराया गया।