गश्त पर निकले सिपाही को अज्ञात बदमाशों ने रविवार को रात करीब 9:45 मिनट पर गोली मारकर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सिपाही को सीएचसी बीकापुर में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली बीकापुर के मोतीगंज चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गश्त के दौरान सिपाही जितेंद्र सिंह ने मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों को संदिग्ध हालत में रोकने का प्रयास किया। लेकिन बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर दी और फरार हो गये।
‘सांसों’ की डोर को थामने पहुंच रही है ऑक्सीज़न एक्सप्रेस, सुबह लखनऊ पहुंचेंगे 4 टैंकर
गोली की आवाज सुनकर इलाके के लोग मौके पर पहुंचे और घायल सिपाही को देखकर सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अब फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है।