संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश की ओर से जल्द ही पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। परीक्षा प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जारी किया जाएगा। रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन नंबर के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 1 जून से 5 जून 2023 तक होगी।
यूपी पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Polytechnic Exam) का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। वहीं पॉलिटेक्निक में पोस्ट डिप्लोमा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि भी 31 मई 2023 तक बढ़ा दी गई है।
बता दें कि सामान्य और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों के लिए 300 रुपये एप्लीकेशन फीस निर्धारित की गई थी। वहीं एससी और एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स को 200 आवेदन शुल्क का भुगतान करना था।
यूपी पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड 2023
>> कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
>> होम पेज पर दिए गए UP Polytechnic Admit Card 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
>> अब एप्लीकेशन नंबर आदि मांगे गए विवरण को दर्ज करें।
>> Admit Card आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
>> अब चेक करें और डाउनलोड करें।
Admit Card के साथ एग्जाम गाइडलाइंस भी जारी की जाएगी। परीक्षा जारी गाइडलाइंस के तहत होगी। बिना प्रवेश पत्र के किसी भी परीक्षार्थी को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। Exam के बाद रिजल्ट भी जल्द ही जारी किया जाएगा।
IGNOU में मैनेजमेंट कोर्स में प्रक्रिया जारी, इस उम्र के ग्रेजुएट करें आवेदन
बता दें कि 2022 में प्रवेश परीक्षा का आयोजन 27 जून से 30 जून तक किया गया था। एग्जाम का समय 2 घंटे 30 मिनट निर्धारित किया गया था। वहीं आंसर-की 4 जुलाई को जारी की गई। इस पर प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद रिजल्ट 18 जुलाई को जारी घोषित किया गया था।