बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र में पालीटेक्निक छात्रा ने बुधवार रात प्रेम प्रसंग में हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
पुलिस उपाधीक्षक प्रभात कुमार ने गुरुवार को बताया कि कानपुर जिले की निवासी अंशू (18) बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के राजकीय महिला पॉलीटेक्निक विद्यालय में प्रथम वर्ष की छात्रा थी व लगभग दो माह से हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी । बुधवार की रात्रि जब छात्राएं उसे भोजन के लिए कमरे में बुलाने गई तो उसका शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटक रहा था ।
सूचना पर पहुंची पुलिस को छानबीन में छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिससे घटना का कारण प्रथम दृष्टिया प्रेम प्रसंग प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।