प्रयागराज| सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक अंतिम और पीजी एवं प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा कराने की तैयारी कर ली है। उम्मीद है कि परीक्षाएं सितंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होंगी। इविवि प्रशासन 22 दिन में वार्षिक एवं सात दिन में सेमेस्टर परीक्षा पूरी करने की तैयारी में है।
अवध विश्वविद्यालय मुख्य परीक्षा-2020 की स्थगित परीक्षाएं होगी 15 सितम्बर से शुरू
स्नातक अंतिम वर्ष और परास्नातक व विधि अंतिम सेमेस्टर के करीब 20 हजार छात्र-छात्राओं की परीक्षा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नई गाइड लाइन के इंतजार में रुकी थी। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद स्थिति साफ हो गई है। इविवि प्रशासन ने परीक्षा के बाबत विगत दिनों नोटिफिकेशन जारी कर दिया था।
नोटिफिकेशन के अनुसार अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं दो घन्टे की होंगी। इसमें छात्र-छात्राओं को केवल चार सवालों का ही जवाब देना होगा। प्रायोगिक परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में वाइवा के आधार पर कराई जाएगी। इविवि प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते यह राहत केवल सत्र 2019-20 के लिए ही प्रभावी है।
जेईई एडवांस के परीक्षा केंद्र में बनाएँ जाएंगे आइसोलेशन कमरे
परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेंद्र कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पढ़ेंगे। फिर सोमवार को परीक्षा के बाबत बैठक कर परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि सितंबर के दूसरे सप्ताह से परीक्षाएं शुरू होंगी।