चुनावी रंजिश में शनिवार की शाम एक प्रत्याशी की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक माह में चौथी हत्या से पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा हो गया, जहां शनिवार को बेख़ौफ़ होकर एक प्रधान प्रत्याशी की सरेआम निर्मम हत्या कर दी गयी। घटना चुनाव की रंजिश भी मानी जा सकती है, जिसकी रंजिश रूपी आग की लपट हत्या के संगीन अपराध तक पहुंच गई। जहां पंचायत चुनाव के प्रधान पद के प्रत्याशी को निर्मम तरीके से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया।
उत्तर प्रदेश के शहरों में अब हवाई जहाज से की जाएगी ऑक्सीजन की आपूर्ति
घटना डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे कोइली मजरे जोहवा नटकी की है। जब खेत में बकरी चराने गए प्रधान प्रत्याशी राजेन्द्र गौतम पुत्र हीरालाल की गांव के युवक दीपक पुत्र ओमप्रकाश ने लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दिया।
डलमऊ पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए घटना की पुष्टि की है और जल्द ही खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के अनुसार हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।