लखनऊ। यूपी के अपर मुख्य सचिव एवं यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने रविवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्री अवस्थी ने सुलतानपुर और आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस का हवाई और जमीनी निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की समीक्षा की।
श्री अवस्थी सुबह करीब 11 बजे हेलीकाप्टर से सुलतानपुर के जयसिंहपुर तहसील पहुंचे और निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और बाद में अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्य में संतोष जताते हुये अधिकारियों से कहा कि तय समय सीमा में निर्माण कार्य का पूरा किया जाये। एक्सप्रेस वे के निर्माण में धन की कमी आड़ें नहीं आने दी जायेगी।
सूत्रों ने बताया कि बाद में श्री अवस्थी आजमगढ़ के लिए रवाना हो गये। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह कैंप कार्यालय किशुनदासपुर पहुंचे और लगभग एक घंटे तक निर्माण कार्यो का बारीकी से निरीक्षण किया।
लखनऊ के चांद सराय से गाजीपुर के हैदरिया तक बनने वाले 340 किलोमीटर लंबे सिक्सलेन के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सुल्तानपुर से होकर फूलपुर तहसील के खंडौरा से जनपद आजमगढ़ में मिलेगा। एक्सप्रेस वे के दीपावली तक चालू किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।