लखनऊ| मेरठ के बीस वर्षीय बल्लेबाज प्रियम गर्ग पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने एक फिर भरोसा जताया है। यूपीसीए ने बीसीसीआई की मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में खेलने वाली उत्तर प्रदेश की टीम की कमान प्रियम् गर्ग को सौंपी है। वहीं गेंदबाज करण शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है। अब यह तय हो गया है कि बीसीसीआई जल्द ही मुश्ताक अली ट्रॉफी कार्यक्रम घोषित करेगा।
प्रियम गर्ग राज्य ही नहीं देश के बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। राज्य की तरफ से अण्डर-14, अण्डर-16 और अण्डर-19 खेलने के बाद ही 18 वर्ष की आयु में उन्हें 2018 में प्रथम श्रेणी मैच में पदार्पण करने का मौका मिला। उसे उन्होंने खूब भुनाया। उन्होंने अपने जीवन के पहले रणजी ट्रॉफी सत्र में एक दोहरा, चार शतक समेत आठ सौ के ऊपर रन बनाए थे।
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जेदारों की गलत सूचना देने पर छ्ह लेखपाल निलंबित
पिछले सत्र में उन्होंने राज्य रणजी टीम का कप्तान बनाया गया। उनकी कप्तानी से प्रभावित होकर बीसीसीआई ने उन्हें अण्डर-19 भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी। भारतीय अण्डर-23 टीम की भी कप्तानी की। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले। एक मैच में मैन ऑफ द मैच भी बने।