नई दिल्ली। टेलीविजन के मशहूर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 12वें सीजन का सभी को काफी बेसब्री से इंतजार है। जल्द ही ये सीजन लॉन्च होने वाला है। इस शो का धमादेकार प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन शो के पहले एपिसोड के कंटेस्टेंट के साथ नजर आ रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान ही जहां इस शो के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की गई तो वहीं शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने कोरोना का मात देकर शूट भी समय पर शुरू कर दिया। इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन शो के पहले एपिसोड के कंटेस्टेंट के साथ नजर आ रहे हैं।
Jo bhi ho, setback ka jawaab #ComeBack se do. #KBC12 shuru ho raha hai jald hi sirf Sony TV par. #KBC @SrBachchan @SPNStudioNEXT pic.twitter.com/VyyPSJlUib
— sonytv (@SonyTV) August 29, 2020
प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर एक कंटेस्टेंट बैठा है। अमिताभ बच्चन इस शख्स से कहते हैं कि वो पहले सवाल का जवाब देकर 1 हजार रुपए जीत गए हैं और ये कंटेस्टेंट बेहद खुश हो जाता है। वहीं सिर्फ एक हजार रुपए जीतने पर भी इस कंटेस्टेंट की खुशी देखकर अमिताभ बच्चन पूछते हैं कि आप इतने खुश कैसे हो गए? इस पर ये शख्स जवाब देता है कि उसे बिजनेस में बड़ा लॉस हुआ था और सबकुछ खत्म हो गया और अब वो एक हजार से शुरुआत कर बहुत आगे जाना चाहता है।।।। इतना सुनते ही अमिताभ इस सीजन की टैगलाइन बोलते दिखाई देते हैं।
दो या दो से अधिक बच्चों वाले उम्मीदवार होंगे अयोग्य, योगी सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
केबीसी 12 की टैगलाइन कुछ इस तरह है- ‘सेटबैक का जवाब कमबैक से दो’।।। प्रोमो में इस टैगलाइन का सटीक उदाहरण दिया है। वहीं सोनी टीवी के ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर ये प्रोमो शेयर करते हुए बताया गया है कि- ‘जो भी हो, सेटबैक का जवाब कमबैक से दो। कोबीसी 12 शुरू हो रहा है जल्द सिर्फ सोनी टीवी पर’। केबीसी 12 के इस प्रोमो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और दर्शकों को इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।
फर्रूखाबाद में 36 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, अब तक 1278 संक्रमित
अमिताभ बच्चन बीते काफी दिनों से केबीसी 12 की तैयारियों में जुटे हुए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी केबीसी 12 के सेट से तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में सेट पर सुरक्षा के इंतजाम से लेकर मुश्किल हालातों में भी शो के क्रू मेंबर्स की लगन साफ दिखाई दे रही थी।