बाराबंकी। जिला प्रशासन और पुलिस की सयुंक्त टीम ने मंगलवार को मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के गैंग (आईएस-191) के सदस्य की 43 करोड़ रुपये की सम्पत्ति को कुर्क (Property Attached ) किया है।
यह जानकारी देते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा बताया गया कि मुख्तार अंसारी गैंग का सदस्य अफरोज के खिलाफ एम्बुलेंस प्रकरण में मुकदमा दर्ज है। उसने संजीवनी हॉस्पिटल के नाम एक फर्जी दस्तावेज के जरिए एम्बुलेंस खरीदा था। उ
सने संगठित गिरोह बनाकर अपराध से धनोपार्जन कर अवैध रूप से स्वयं एवं परिजनों के नाम पर अचल सम्पत्ति जनपद सोनभद्र में बनायी थी।
बाराबंकी पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने सोनभद्र जिला प्रशासन की सहयोग से उस जमीन को धारा 14 (1) उप्र गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क की गई है।