नई दिल्ली| राधिका आप्टे ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर बड़ा बयान दिया है। राधिका ने कहा कि उन्होंने ब्रिटिश म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से इसलिए शादी की ताकी उन्हें आसानी से वीजा मिल जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह शादी में विश्वास नहीं रखतीं। दरअसल, राधिका जो फिलहाल लंदन में पति के साथ हैं उन्होंने हाल ही में विक्रांत मैसी के साथ लाइव चैट की। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे से कई सवाल पूछे।
आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम पर हुए 50 मिलियन फॉलोअर्स
विक्रांत जब राधिका से पूछते हैं कि आपने शादी कब की? तो उन्होंने कहा, ‘तब जब मुझे एहसास हुआ कि शादी करके आपको वीजा मिलना आसान हो जाता है। मुझे लगता है कि यहां कोई सीमाएं नहीं होनी चाहिए। मैं मैरिज पर्सन नहीं हूं और मुझे इसमें ज्यादा विश्वास भी नहीं है। मैंने केवल इसलिए शादी की क्योंकि वीजा बहुत बड़ी समस्या थी और हम एक-साथ रहने चाहते थे।’
View this post on Instagram
Say hello to Netflix’s new Massey-iah. #VikFlix @netflix_in @radhikaofficial
राधिका आप्टे और विक्रांत के वीडियो को नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। राधिका की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट रात अकेली है में नजर आई थीं। फिल्म में राधिका के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में थे।