बिहार के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्थिव शरीर पटना पहुंच गया और आज उनका अंतिम संस्कार वैशाली में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा ।
डॉ. सिंह का पार्थिव शरीर रविवार को दिल्ली से सेवा विमान से पटना पहुंचा। हवाईअड्डे पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक और प्रशंसक मौजूद थे। पार्थिव शरीर के आते ही लोग रघुवंश बाबू अमर रहे का नारा लगाने लगे ।
नीतीश ने रघुवंश प्रसाद सिंह को अर्पित किया श्रद्धासुमन, बोले- जमीन से जुड़े राजनेता थे
इसके बाद डॉ. सिंह का पार्थिव शरीर बिहार विधानमंडल परिसर लाया गया, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के अलावा नीतीश मंत्रिमंडल के कई सदस्यों और विधायकों ने डॉ. सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
रघुवंश प्रसाद सिंह सादगी की अप्रतिम मिसाल थे : सीएम योगी
डॉ. सिंह का पार्थिव शरीर इसके बाद कौटिल्य नगर स्थित उनके आवास पर ले जाया गया, जहां बड़ी संख्या में उनके क्षेत्र के लोगों ने उनका अंतिम दर्शन किया। डॉ. सिंह का पार्थिव शरीर आज सुबह वैशाली ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार पानापुर घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।