कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारतीय रेल की प्रथम कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस लखनऊ-नई दिल्ली वाया कानपुर को निरस्त कर दिया गया है। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए आईआरसीटीसी ने उठाया ये अहम कदम। यह जानकारी अनिल गुप्ता. सीआरएम (एल.ए.) लखनऊ ने दी।
अनिल गुप्ता सीआरएम(एल.ए.) ने बताया कि 14 फरवरी को यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तेजस एक्सप्रेस गाड़ी सं 82501 व 82502 जिसका संचालन वर्तमान में लखनऊ जं से नई दिल्ली किया जाता हैं।
पुलिस का मुखबिर निकला चोर, चुराई थी एसओजी की बोलेरो, चार गिरफ्तार
ये ट्रेन लखनऊ जं से वाया कानपुर सेंट्रल होते हुए नई दिल्ली सप्ताह में मात्र चार दिन रविवार, सोमवार, शुक्रवार व शनिवार को चलती है।
वहीं देश के कुछ राज्यों में अचानक से बढ़ रही कोरोना महामारी के द्वितीय लहर को देखते हुए शुक्रवार नौमार्च तक अगले आदेश तक निरस्त की जाती है। उनका कहना है कि यह निर्णय यात्रियों-कर्मचारियों के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखकर लिया गया है।
कोरोना काल में भी उत्तर मध्य रेलवे ने की भरपूर कमाई और बचाए 891 करोड़ रुपये
साथ ही स्थिति की निगरानी की जा रही है और भविष्य में ट्रेन को फिर से शुरू करने के लिए कार्रवाई की जाएगी।