नई दिल्ली| सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी पत्नी चारू असोपा के रिश्ते में पिछले कुछ समय से दिक्कतें आ रही थीं। शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच अनबन होने लगी। यहां तक की कई इंटरव्यूज में दोनों ने खुद कबूला कि उनकी शादी में दिक्कतें आ रही हैं। लेकिन अब दोनों के रिश्ते की सभी दिक्कतें खत्म हो गई हैं। दरअसल, राजीव जो पिछले कुछ दिनों से दिल्ली रह रहे थे, वह अब वापस पत्नी चारू के पास आ गए हैं।
अध्ययन सुमन ने सुशांत को दिया म्यूजिकल ट्रिब्यूट, तो इमोशनल हुई अंकिता लोखंडे
दोनों ने एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया और साथ में ड्राइव पर भी गए। दोनों ने अपनी मुलाकात की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है।
चारू ने राजीव को गले लगाते हुए फोटो शेयर की और लिखा, तुम्हें मैंने बहुत मिस किया।
वहीं राजीव ने चारू के साथ फोटो शेयर कर लिखा, मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले जब चारु से राजीव के साथ अनबन को लेकर पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, मैं नहीं जानती कि हम दोनों साथ हैं या नहीं। मैं इस समय केवल इतना कह सकती हूं कि राजीव दिल्ली में हैं और मैं यहां मुंबई में। मुझे भी उतना ही पता है हम दोनों के रिलेशन के बारे में जितना की आप लोग जानते हैं।
अध्ययन सुमन : कई एक्टर्स को लेते देखा है ड्रग्स, सब जानती हैं कंगना रनौत
मैं नहीं जानती आगे भविष्य में क्या होगा। भगवान मुझे राह दिखाएं। मैंने अब सब उन्हीं के ऊपर छोड़ दिया है। मुझे लगता है कि परेशानी हर किसी के जीवन में आती हैं। हम सभी को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। हम सेलिब्रिटी हैं तो हमारे बारे में बहुत कुछ लिखा जाता है।