राज्यसभा सदस्य व उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक बृजलाल ने सोमवार को चिनहट स्थित एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) को गोद लिया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपील किया है कि सांसद, विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को गोद लेना चाहिए। इसके बाद कई जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के आदेश पर अमल किया है।
मुलायम सिंह यादव ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला टीका
इसी कड़ी में सोमवार को राज्यसभा सदस्य बृजलाल ने पीएचसी को गोद लिया है। उन्होंने चिनहट स्थित पीएचसी को गोद लेकर इस पहल की शुरूआत कर दी है।