लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राजनेता और मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान की धर्मपत्नी के निधन पर उनके आजमगढ़ स्थित पैतृक आवास पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संवेदना व्यक्त किया।
श्री शर्मा (AK Sharma) ने इस अवसर पर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया और दुःख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की।
मनमोहन सिंह के मेन बॉडीगार्ड थे योगी के मंत्री, निधन के बाद कही ये बड़ी बात
साथ ही मंत्री (AK Sharma) ने भारतीय जनता पार्टी के मऊ जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्ग विजय राय के पिताजी के अस्वस्थ होने की सूचना मिलने पर आजमगढ़ जिले के वेदांता अस्पताल पहुँचकर उनका कुशलक्षेम जाना।









