हमीरपुर। लम्बे समय से शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म (Rape) करने के साथ ही एक बच्ची होने के बाद युवक द्वारा शादी से इनकार करने के मामले में काफी दिनों से आलाधिकारियों के चक्कर काट रही महिला का मुकदमा डीआईजी के आदेश पर गुरुवार को दर्ज किया गया है।कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मौदहा कस्बे के एक मोहल्ला निवासी महिला ने अपनी तहरीर में बताया कि वह लगभग दो साल से अपने कथित प्रेमी अमित कुमार पुत्र देवीदीन निवासी मोहल्ला शिवपुरी फत्तेपुर के साथ रह रही है जिससे उसके एक बच्ची भी पैदा हुई थी जो मौजूदा समय में लगभग दस महीने की हो गई है।
पीडिता ने बताया कि उक्त अमित कुमार और उसके परिजनों ने धीरे धीरे उसके करीब एक लाख रुपये के जेवरात भी गहने रखवा दिए हैं।पीडिता ने जब शादी की बात की तो अमित कुमार और उसके परिवार वाले मुकर रहे हैं और गाली गलौज कर रहे हैं।पीडिता ने बताया कि उक्त लोग कह रहे हैं कि हम अपने पुत्र का विवाह दूसरी जगह कर रहे हैं जो पैसा वहां से मिलेगा उससे तुम्हारा जेवर उठवा देंगे।
इस सम्बंध में पीड़िता ने कोतवाली पुलिस सहित अन्य आलाधिकारियों को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी जिसपर आखिर कार डीआईजी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने अमित कुमार व सुनील कुमार पुत्र देवीदास, गीता और राधा के विरुद्ध दुष्कर्म सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है पहले पीडिता का न्यायालय में बयान दर्ज हो जाए उसके बाद गिरफ्तारी की जाएगी।